Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमृतपाल सिंह गोल्डन टेम्पल में सरेंडर कर सकता है, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

अमृतपाल सिंह गोल्डन टेम्पल में सरेंडर कर सकता है, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अब वापिस पंजाब आ गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। ऐसा करके वह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर सकता है।

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही पंजाब पुलिस को छका रहा है। इसका इनपुट मिलते ही गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर गाडी की तलाशी ली जा रही है।

सरेंडर के लिए अमृतपाल ने रखी तीन शर्तें

अमृतपाल इसके अलावा बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में भी सरेंडर करने की संभावना है। यहां भी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। खबर है कि अमृतपाल सिंह ने सरेंडर को लेकर तीन शर्तें भी रख दी हैं। पहली शर्त यह कि गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। दूसरी शर्त पंजाब की जेल में रखा जाए जबकि तीसरी शर्त बुरा व्यवहार ना किया जाए।

विदेशी चैनल को इंटरव्यू देना चाहता था अमृतपाल

सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था। जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई और उसका प्लान फ्लॉप हो गया। हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पंजाब पुलिस ने गोल्डन टेंपल के पास फ्लैग मार्च भी किया है। डीसीपी कानून व्यवस्था परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्वर्ण मंदिर के रास्ते में कोई बाधा ना आए और कानून व्यवस्था बहाल रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट