अमिताभ बच्चन ने KBC में खोला राज, दिवाली पर की थी ये बड़ी गलती - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

अमिताभ बच्चन ने KBC में खोला राज, दिवाली पर की थी ये बड़ी गलती

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहलाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। 80 वर्षीय अमिताभ, जिस जोश के साथ अब भी काम कर रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। एक ओर जहां फिल्मों में अमिताभ दम दिखाते हैं तो दूसरी ओर छोटे पर्दे पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से दर्शकों का दिल जीतते हैं। शो में अक्सर अमिताभ किस्से बताते रहते हैं, इस बीच उन्होंने अपनी बचपन की एक गलती के बारे में बताया है।

जानिए क्या थी अमिताभ की गलती

दरअसल हाल ही में दिवाली का त्योहार देश में धूम धाम से मनाया गया। ऐसे में शो के कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि हमने सुना है आप भी पटाखों के बड़े शौकीन हैं? इस पर अमिताभ कहते हैं, ‘सर, कई बार गलती भी हो जाती है पटाखे की वजह से। एक बार हमारे साथ भी हो गया था। एक बार हमने देखा कि एक जन अनार को हाथ में लिए चला रहा है, देखने में बहुत सुंदर लग रहा था। देखा कि दोनों हाथ में एक एक अनार लिए घूम रहा है।’

अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, ‘उसको देखकर हमने कहा कि हम भी करेंगे, तो हमने ऐसे अनार उठाया और वो फट गया। फट गया सर, तो पूरा हाथ जल गया। ये सब पूरा हाथ चल गया था, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। तो पटाखों से बहुत संभलकर खेलें और जहां भी खेलें वहां पर Fire Extinguisher पानी की बाल्टी आदि जरूर रखें।’