Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने बदला घर, लेकिन इस वजह से हुए बेहद खफा

Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन का हर छोटा-बड़ा काम जल्द सुर्खियों में आ जाता है। मामला दान का हो या किसी खरीददारी का। बिग बी ने हाल ही में मुंबई में एक डुप्लेक्स खरीदा है। इसकी कीमत 31 करोड़ रुपए है, लेकिन इसको खरीदने के बाद कुछ खास वजह से अमिताभ खुश होने के साथ दुखी भी हैं। आइए जानते हैं, क्यों गुस्से में है अमिताभ बच्चन।

ब्लॉग पर किया दर्द बयां

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में गुस्से का इजहार किया है और अपना दर्द बयां किया है। उनकी तकलीफ की वजह प‍िता हर‍िवंश राय बच्चन का दुर्लभ साहित्य है, जो मिल नहीं पा रहा है। ऐसा घर बदलने की वजह से हुआ है। मिताभ लिखते हैं, ‘बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई. वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं. एक त्रासदी. यहां तक कि अब किसी घटना की भी अगर याद आ जाती है तो मुझे उस घटना के घट‍ित होने का भी एहसास नहीं, और यह बहुत डिस्टर्ब‍िंग है.’

31 करोड़ रुपए का है डुप्लेक्स

वेबसाइट Zapkey.com के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है। बिग बी ने यह प्रापर्टी दिसंबर 2020 में खरीदी थी और इसका रजिस्ट्रेशन हाल ही में अप्रैल 2021 में करवाया है। इस डुप्लेक्स पर उन्होंने 62 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। इस स्टांप ड्यूटी के हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रापर्टी की संभावित कीमत 31 करोड़ रुपए हो सकती है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से स्टांप ड्यूटी में छूट दे रखी है, इसका फायदा भी अमिताभ बच्चन को मिला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट