Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमेरीकी फर्म ने कहा, ‘भारत में दर्ज हो सकते हैं 30 लाख कोरोना केस रोजाना’

Coronavirus: देश में रोजाना बढ़ते हुए कोरोना मामलों से आम आदमी में अब दहशत फैलने लगी है। प्रतिदिन कोरोना के 40 फीसदी ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में एक अमे्रिकी फर्म के आंकड़े काफी भयानक और चौंकाने वाले हैं।

रोजाना 30 लाख मामले आ सकते हैं

देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और करीब-करीब देश के सभी हिस्सों से चौंकाने वाली खबरें आ रही है। रोजाना के कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म नोमुरा के अनुमान काफी भयभीत करने वाले हैं। नोमुरा ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर से अमेरिका की तुलना करते हुए कहा कि, यदि देश में अमेरिका जैसे हालात हुए तो रोजाना 30 लाख तक नए केस आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में देश में स्थिति को संभालना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

अर्थव्यवस्था पर पड़े दबाव

वहीं नोमुरा का कहना है कि यदि भारत में दक्षिण अफ्रीका जैसा ट्रेंड रहा तो रोजाना 7 लाख 40 हजार मामले दर्ज हो सकते हैं। इससे पहले IIT कानपुर के प्रोफेसर महेंद्र अग्रवाल ने भी अपने अनुमान में तीसरी लहर की पीक के दौरान देश में 4 से 8 लाख तक नए केस आने की बात कही है। नोमुरा का यह भी कहना है कि तीसरी लहर का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है और इसकी ग्रोथ कम हो सकती है। नोमुरा ने वैक्सीनेशन पर बोलते हुए कहा कि भारत, फिलीपींस और इंडोनेशिया जैसे देशों में कुल आबादी के 45 फीसदी के बराबर ही टीकाकरण हुआ है। ऐसे में संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा ज्यादा है।

ज्यादा केस बढ़ने का असर देश के हेल्थ सिस्टम पर पड़ेगा, जिससे स्थिति बिगड़ने की संभावना है। अर्थव्यवस्था को लेकर फर्म ने कहा कि 2022 की दूसरी तिमाही में गिरावट की स्थिति देखने को मिल सकती है। इससे देश में मंदी का असर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट