Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेटा-ट्विटर के बाद अब अमेजन में छंटनी

ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन ने छंटनी शुरू कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन इंक अपने नॉन प्रॉफिटेबल बिजनेसेज की स्टडी कर रहा है। इसमें वॉयस असिस्टेंट अलेक्सा बनाने वाली यूनिट भी शामिल है। कंपनी बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच कॉस्ट कटिंग करने के लिए ऐसा कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन अपने एलेक्सा बिजनेस का बारीकी से स्टडी कर रहा है। अमेजन इस पर विचार कर रहा है कि क्या उसे वॉयस असिस्टेंट में नई क्षमताओं को जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।

रिपोर्ट कहा गया है कि क्षमताओं को जोड़ने के लिए कंपनी को ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी और कई ग्राहक केवल कुछ कार्यों के लिए ही डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही हायरिंग फ्रीज करने की भी अनाउंसमेंट की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट