//

संक्रमितों के साथ उनके अटेंडर भी अस्पताल में लगा रहे भीड़ ,अपर कलेक्टर मौके पर पहुंचे

उज्जैन ।कोरोना महामारी में संक्रमण को कम करने के बजाय लोग इस संक्रमण को बढ़ाते नजर आ रहे है । ऐसा ही कुछ देखने को मिला उज्जैन के चरक अस्पताल में जहां संक्रमितों के साथ-साथ अस्पताल में उनके परिजनों ने भी भीड़ लगा रखी थी। जिसका पता लगने के बाद अपर कलेक्टर पहुंचे निरीक्षण करने ।

के चरक अस्पताल में शनिवार को अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चैहान और एएसपी ने निरीक्षण किया हैं। साथ ही अस्पताल में बिना वजह आने वाले मरीजों के अंटेडर को घर जाने के निर्देश दिए गए है। जितेन्द्रसिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कई मरीजों के साथ उनके अटेंडर अस्पताल में आए है। जिसके कारण सौशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा है। शिकायत मिलने के बाद आज चरक अस्पताल का निरीक्षण किया है। साथ ही मरीजों के अटेंडर को समझाइस देकर घर जाने के निर्देश भी दिए है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप उज्जैन जिले में लगातार फैल रहा है। बावजूद इसके लोग शासन द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। मरीजों के लिए अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की गई है। लेकिन अटेंडर द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करना गलत है। इसलिए फिलहाल समझाइश दी गई है। अगर अटेंडर द्वारा नहीं माना जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है ।