Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

भिंड। भिंड के अटेर क्षेत्र के पावई गांव के सरपंच से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष की मदद से कलेक्टर को शिकायती ज्ञापन देकर सरपंच पर भ्रष्टाचार और कामकाज के लिए पैसे मांगने एवं पंचायत में ओडीएफ योजना के तहत बिना शौचालय बनाए ही राशि डकारने के आरोप लगाए गए है।

पावई गांव में आवास मंजूर करवाने के काम के सरपंच द्वारा ग्रामीणों से 20 हजार रुपये और राशन कार्ड पर पर्ची चिपकवाने के लिए 1 हजार रुपये की मांग की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीण आज भी आवास से वंचित है।

इसके विरोध में ग्रामीणों ने कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष संदीप शाक्य का सहारा लेकर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की चौखट खटखटा कर मदद की गुहार लगाई है। हालांकि  इस पूरे मामले की गंभीरता को लेकर कलेक्टर ने संदीप शाक्य को आश्वासन देते हुए 7 दिन में जांच कमेटी बैठाकर पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

भिंड से मृदुभाषी के लिए राहुल शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट