Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मलंगगढ़ में मछिंदरनाथ की समाधि पर कुछ लोगों ने घुसकर आरती में लगाए‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे

मुंबई: महाराष्ट्र के मलंगगढ़ में एक समाधि स्थल पर उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आरती के दौरान वहां पर घुस आए और ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे लगाकर हंगामा करने लगे। इस दौरान हंगामा करने वालों ने पुलिसवालों के साथ भी बदसलुकी की।

माघ पूर्णिमा का है मामला

मलंगगढ़ में स्थित मछिंदरनाथ समाधि स्थल पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर उपासना के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। ये लोग शिवसेना नेताओं के आग्रह पर यहां आए थे। कोरोना की वजह से बकायदा इसकी अनुमति भी ली गई थी। तभी अचानक ‘अल्लाह-हु-अकबर’ का नारा लगाते हुए कुछ लोग वहां पर घुस आए और हंगामा करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में वाद-विवाद भी हुआ।

पुलिसवालों की पकड़ी कॉलर

मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि जब बगल में मौजूद दरगाह पर रोक है तो मंदिर में इतने लोग कैसे आ गए? मुस्लिम समाज के लोग अपना विरोध जताने के लिए आरती के दौरान मंदिर में घुस आए और ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे लगाने लगे। पुलिसवालों ने जब मामले में हस्तक्षेप किया तो उनसे भी बदसलुकी की गई। पुलिस ने इस मामले में आरती कर रहे कई आयोजकों के खिलाफ कोविड ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मुस्लिम पक्ष के भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस समाधि स्थल को लेकर पहले भी बवाल हो चुका है। गोरखनाथ पंथ के अनुयायियों का कहना है कि यह समाधि मछिंदरनाथ की है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना कि यह हाजी मलंग की मजार है। 80 के दशक में शिवसेना ने इस मुद्दे को हवा दी थी, तबसे यहां पर कई बार विवाद हो चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट