Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल सभी आतंकी उतारे मौत के घाट, सुरक्षा बलों ने चलाया, ‘ऑपरेशन सर्जिकल’

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में पिछले दिनों निर्दोष आम नागरिकों की हत्या करने वाले सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। खुफिया जानकारी और आतंकियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में इन आतंकियों को खोजकर मौत के घाट उतार दिया गया।

खुफिया-आधारित सर्जिकल ऑपरेशन पर ध्यान

सुरक्षाबल के अधिकारियों के मुताबिक वह अब खुफिया-आधारित सर्जिकल ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस विशेष अभियान में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए छोटी टीमें बनाई गई है। रविवार को सुरक्षाबल की ओर से इस संबंध मे जानकारी दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों में आई अचानक तेजी को देखते हुए नई रणनीति बनाई और जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और सेना के बीच बेहतर समन्वय बनाते हुए आतंकियों का सर्वनाश किया गया। विशेष नीति के तहत आतंकवाद से होने वाली क्षति को कम करना है।

आतंक का सर्वनाश

जम्मू और कश्मीर में पिछले महीने आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाते हुए उनको मौत के घाट उतारा था। इससे आतंक से प्रभावित इलाके में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलने की आशंका हो गई थी। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश निर्दोष लोगों की हत्या को रोकना है। खुफिया-आधारित सर्जिकल ऑपरेशन में छोटी टीमों को शामिल कर स्थानीय आबादी से समर्थन प्राप्त करते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं ने कश्मीर में सुरक्षा बल के आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने पर कम से कम 10 नागरिकों के मारने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट