Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आईपीएल की सभी टीमें 8 मार्च तक मुंबई पहुंचेंगी, 14 से ट्रेनिंग

मुंबई। आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमें 8 मार्च तक मुंबई पहुंच जाएगी और 14 या 15 मार्च से सभी ट्रेनिंग शुरू करेंगी। इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि सभी 10 टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स 8 मार्च तक मुंबई पहुंच सकते हैं, जहां उन्हें 3 से 4 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और उसके बाद सभी के आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मुंबई के 5 स्थानों की पहचान अभ्यास के लिए की है। जिनमें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बांद्रा-कुर्ला में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, रिलायंस कॉरपोरेट की नवी मुंबई में स्थित ग्राउंड और ठाणे में स्थित एमसीए के ग्राउंड शामिल है। लीग में इस बार 12 डबल हेडर हो सकते हैं। हालांकि अभी आईपीएल के पूरे शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पाकिस्तान खिलाड़ी ने की तारीफ

पाकिस्तानी दौरे पर आॅस्ट्रेलियाई टीम में शामिल ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने इंडियन प्रीमियर लीग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग या किसी भी अन्य लीग से नहीं की जा सकती है। पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है। उन्होंने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल वर्ल्ड की सबसे मजूबत लीग है। पूरे वर्ल्ड के खिलाड़ी उसमें खेलना चाहते हैं। वह इकलौती लीग भी है, जहां भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हैं। यही आईपीएल को दुनिया की बेस्ट लीग बनाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट