Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आयोजित की सर्वधर्म प्रार्थना सभा

भोपाल। शहर में गैस त्रासदी की 37 वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भोपाल के बरकतउल्ला भवन सेन्ट्रल लायब्रेरी में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अलग अलग धर्मो के गुरुओं ने गैस त्रासदी में दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर 2 व 3 दिसंबर 1984 की दरम्यिानी रात को भोपाल में हुए गैस कांड में मारे गए नागरिकों को याद किया गया। उनकी आत्माओं की शांति और मृतकों के स्वजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। सेंट्रल लाइब्रेरी के सभाकक्ष में हुई प्रार्थना सभा में बड़ी संख्‍या में आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि शहर के जेपी नगर स्थित यूनियन काबाईड के कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनाइट गैस रिसी थी। जिसने लगभग आधे से अधिक भोपाल को अपनी जद में ले लिया था। इस गैस के प्रभाव में जो भी आया, उसकी हालत बुरी हो गई थी। हजारों नागरिकों को जान गंवानी पड़ी थी। और लाखों नागरिक प्रभावित हुए थे। जहरीली गैस के असर से प्रभावित लोग अभी भी कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं।

इन प्रभावितों के इलाज के लिए भोपाल मेमोरियल अस्पताल समेत अन्य अस्पताल बनाए गए हैं जहां इनका इलाज किया जाता है। लेकिन इन अस्पतालों की हालत पहले की तुलना में ठीक नहीं है। गैस पीड़ित इन अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं मिलने के आरोप लगाते रहे हैं।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट