Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑल इज वेल हॉस्पिटल में होंगे मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन

बुरहानपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण योजना के तहत नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन होंगे। इंदौर संभाग में टी-चोइथराम के बाद अकेले बुरहानपुर के ऑल -इज-वेल मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है,यानी बुरहानपुर और खंडवा के आंखों के मरीजों के केवल आधार कार्ड पर ही ऑल इज वेल हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। यह सुविधा शुरू हो गई है और मात्र 15 दिन में यहां 150 से अधिक सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
ऑल इज वेल मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सुबोध बोरले के मुताबिक केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना बुरहानपुर में लाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके ही प्रयासों से यह नि:शुुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन हमारे अस्पताल में नि:शुल्क हो सकेंगे। दरअसल इस योजना का उद्देश्य समाज से अंधत्व की प्रबलता को 1.4 प्रतिशत से 0.3 प्रतिशत लाना है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसों के कारण ऑपरेशन से वंचित न रह सकें ।

इन्हें मिलेगा लाभ

  • खंडवा-बुरहानपुर का ही हितग्राही या मरीज होना चाहिए।
  • हितग्राही-मरीज को मात्र आधार कार्ड ही अपने साथ लाना होगा।
  • अस्पताल में ओपीडी भी पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी।
  • अस्पताल में आॅपरेशन पूर्व जांच नि:शुल्क होगी।
  • विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद के आॅपरेशन भी पूरी तरह नि:शुल्क किए जाएंगे ।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट