Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा आयोजित सर्व रोग निदान शिविर सम्पन्न

थांदला। रोटरी क्लब संजीवनी थांदला द्वारा आयोजित सर्व रोग निदान शिविर स्थानीय महाराजा होटल पर सम्पन्न हुआ। शिविर में 12 सौ 41 मरीजों का पंजीयन हुआ वही 13 सौ से अधिक मरीज बड़ौदा इंदौर व झाबुआ से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर लाभान्वित हुए।

शिविर का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, अलीहुसैन नाकेदार,दिनेश सौलंकी, जमुनालाल राठौड़, कलमी भाई बोहरा, क्लब सदस्य विश्वास सोनी, श्रेणिक गादिया, राजेन्द्र व्होरा, जगमोहनसिंह राठौर, रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ सदस्य विनोद बाफना, अध्यक्ष निलेश भानपुरिया द्वारा श्री गणेशजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलित कर पुष्पांजलि देकर की गई। कोल टू ऑर्डर के द्वारा समाजसेवी कमलेश दायजी ने शिविर शुभारम्भ की घोषणा करते हुए समाजसेवा के संकल्प को दोहराया। चतुर्विध मंत्रोच्चार करते हुए रोटे. निलेश भानपुरिया ने थांदला रोटरी क्लब के एतिहासिक शिविर की बधाई दी। अतिथि वक्ताओं ने आयोजन को अंचल की जनता के लिए लाभकारी बताते हुए पूरी आयोजक टीम को बधाई दी।

सर्व सुविधा युक्त शिविर में सभी चिकित्सकों व सेवादारों का सम्मान

शिविर के बारें में जानकारी देते हुए शिविर संयोजक पवन नाहर ने बताया कि शिविर में पंजीयन का जिम्मा जीवन ज्योति से पधारे ढिल्लू भैया, जिग्नेश भाई के साथ रोटे. उमेश गवली,  निलेश पावेचा, अंकित भंसाली, प्रफुल जैन, माया भटेवरा, रेखा सोनी, व पुष्पा गिरी ने की। वही रोटे बुरहान कल्यानपुरावाला, हुसैनी बोहरा, मुस्तुफा मुफद्दल बोहरा, सचिन सौलंकी, मुर्तुजा नूरुद्दीन,  हर्षित भानपुरिया, प्रफुल्ल श्रीमाल, प्रतीक तलेरा व गौरव राठौर, शाहिद खान ने शिविर में आये हुए रोगियों को चिकित्सको तक लाने ले जाने व उन्हें दिखाने में सेवाएं प्रदान की।  शिविर में संस्था द्वारा फ्री दवाइयों के साथ ही सभी प्रकार की जाँच लेबोरेटरी, ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्सरे, ऑडियोलॉजिस्ट की निःशुल्क व्यवस्था का जिम्मा कमलेश जैन दायजी, पवन नाहर व नीरज सौलंकी ने निभाया।

समाजसेवी कमलेश दायजी के महाराजा होटल के एमडी बन जाने के बाद इस एतिहासिक शिविर में बाहर से आने वाले सभी मरीजों व उनके अटेंडर के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। शिविर में पधारें जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एस अवास्या, बड़ौदा स्वास्थ्य हॉस्पिटल के डॉ. चेताली कोठीवाला (एम.डी.), डॉ. हार्दिक भोकेन (जर्नल सर्जन), डॉ. निलय कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियांक निसार्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरभि नियल कुमार (चर्म रोग विशेषज्ञ), न्युरों सर्जन डॉक्टर नरेश डामेशा,  डॉ. के. एल. पाटीदार (नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ) के साथ रिदम हॉस्पीटल बड़ौदा के डॉ. अरविंद शर्मा के सहयोगी डिक्टर्स (हृदय रोग विशेषज्ञ) के साथ सहयोगी नेत्र सहायक राजू नायक, राजेश जोशी आदि का सम्मान रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।

शिविर में एक्सरे की सुविधा के लिए सागर अलावे, संजीवनी लेबोरेटरी के संचालक संजय मोड़, सोनोग्राफी के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल के एमडी तथा महत्वपूर्ण ओषधि वितरण के लिए नव ज्योति के प्रबंधक व तनुज कांकरिया व अलकेश भूरिया का आभार माना गया। शिविर में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मनीष वाघेला, शहादत खान, रहीम शेरानी, कादर शेख, राजू धानक, जमील खान, जावेद खान, धर्मेंद्र पंचाल, विवेक व्यास के साथ हरीश डामोर, दुर्गेश आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा। अंत मे समाजसेवी कमलेश जैन दायजी ने सभी के सहयोग के प्रति अपना आभार माना।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट