Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संजय ठाकरे हत्याकांड के सभी 9 आरोपी 9 साल बाद हुए बरी

इंदौर। इंदौर के चर्चित संजय ठाकरे हत्याकांड मामले में जिला कोर्ट का फैसला आ गया है। जिला कोर्ट में करीब 9 सालों तक केस चलने के बाद हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सभी 9 लोगों को बरी कर दिया है।

महालक्ष्मी नगर में हुआ था हत्याकांड

बता दें 2011 में लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में संजय ठाकरे नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद पुलिस द्वारा उस समय सरपंच पति किशोर पटेल सहित अन्य 10 लोगों को हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था। पुलिस द्वारा मौका मुआयना करने के बाद 9 लोगों को कुछ दिनों में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी कर दिया था, जिनमें से एक व्यक्ति बलविंदर आज तक फरार चल रहा है।

9 लोगों पर चला था हत्या का केस

इन 9 लोगों को पकड़कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था और सलाखों के पीछे कर दिया था, जिसमें करीबन 9 वर्षों तक चले इस केस में कई गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया था। अब 9 साल की लंबी सुनवाई के बाद जिला कोर्ट का फैसला आ गया है, कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को मामले में बरी कर दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट