Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अलीगढ़ का नाम होगा अब हरीगढ़, मैनपुरी का भी बदलेगा नाम

अलीगढ़: अलीगढ़ का नाम अब हरीगढ़ होगा। इस आशय का प्रस्ताव अलीगढ़ नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में पास किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई है।

प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा

जिला पंचायत ने नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है। जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर में हुई। सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने, स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनवाने, एक नई चीनी मिल की स्थापना कराए जाने के प्रस्ताव भी पास किए गए।

पहले भी उठ चुकी है मांग

अलीगढ़ का नाम बदले जाने की मांग काफी पुरानी है। साल 2015 में विश्व हिन्दू परिषद ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया था, क्योंकि अलीगढ़ का प्राचीन नाम हरिगढ़ ही था। 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इसका नाम हरिगढ़ करने कोशिश की थी लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, इसलिए उनकी कोशिशें अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। इसके साथ ही मैनपुरी का नाम भी बदलकर मयन ऋषि के नाम पर करने का प्रस्ताव भी किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट