Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अलर्ट: अगले 5 दिन में 45 डिग्री पार जा सकता है तापमान, मध्यप्रदेश, राजस्थान-बिहार में खतरा सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है, लेकिन सूर्य देवता अभी तक अपनी तेज आंच से सिर्फ गर्मी का ट्रेलर दिखा रहे थे। अब देश के लोगों को भीषण गर्मी की पूरी पिक्चर देखनी पड़ेगी। कहने का मतलब है कि भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाइए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन बहुत तपाने वाले हैं।

मौसम विभाग का पूर्वनानुमान है कि अगले पांच दिन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड, बिहार,  पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना में दिन का पारा 45 से 47 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

मप्र में बीते तीन दिन तक गर्मी से राहत तो नहीं मिली, लेकिन तापमान कम जरूर हुआ था, लेकिन अब मध्यप्रदेश में भी बहुत तेज गर्मी पड़ने वाली है। यहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

1980 के दशक से ही गर्मी और हीटवेव बढ़ रही हैं। पिछले चार दशकों में देखें तो हर दशक पिछले से ज्यादा गर्म होता गया है। 1901 से गर्मी का रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई है और पिछला दशक (2011-20) सबसे गर्म रहा। 15 में से 11 सबसे ज्यादा गर्म साल 2007 और 2021 के बीच रहे हैं। इसी तरह हीटवेव डेज भी 1980 के बाद हर दशक में बढ़ते गए हैं। इसके अलावा भयानक लू के हॉटस्पॉट का भी विस्तार हुआ है। आज हालत यह है कि लू ने देश के उन हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया है जो पहले इससे बाहर थे। इसमें हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं।

इंदौर और भोपाल भी तपेंगे

मध्यप्रदेश में पारा फिर तेवर दिखाने लगा है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट, प्रदेश के बुंदेलखंड और सतना-रीवा में 28 अप्रैल तक सबसे ज्यादा गर्मी होगी। 29 अप्रैल से भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत पूरा प्रदेश और भी ज्यादा तपने लगेगा। 29 अप्रैल से 19 मई तक खूब गर्मी होगी। कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री या इससे ऊपर तक जा सकता है।

राजगढ़ में पारा 44.8 डिग्री

मध्यप्रदेश में मंगलवार को राजगढ़ जिला सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं, ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री पार पहुंच गया। इंदौर में भी तापमान 41 डिग्री के करीब रहा। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान 41 डिग्री के ऊपर चला गया है। सिर्फ पचमढ़ी में ही टेम्प्रेचर 36 डिग्री सेल्सियस पर अटका है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट, प्रदेश के बुंदेलखंड और सतना-रीवा में 28 अप्रैल तक सबसे ज्यादा गर्मी होगी।

मप्र में यहां लू का अलर्ट

अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में कहीं-कहीं 27 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल और इंदौर में गर्मी तो बढ़ेगी, लेकिन हीट वेव नहीं चलेगी।

पूर्वोत्तर में बारिश और तूफान की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में बारिश और तूफान की संभावना है। 30 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय भारी बरसात और ओले गिरने का पूवार्नुमान है। जबकि जम्मू और कश्मीर, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी, तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

29 से बढ़ेगी गर्मी

29 अप्रैल से 19 मई तक खूब गर्मी होगी। कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री या इससे ऊपर तक जा सकता है। लगातार कई दिन तक हीट वेव चलने से दिन में लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
-वेदप्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट