Akshay Kumar: केदारनाथ के दरबार में अक्षय कुमार, कपाल पर टिका और गले में माला, बाबा केदार की भक्ति में लीन नजर आए - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Akshay Kumar: केदारनाथ के दरबार में अक्षय कुमार, कपाल पर टिका और गले में माला, बाबा केदार की भक्ति में लीन नजर आए

akshay kumar बाबा केदारनाथ के दरबार में अक्षय कुमार

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। इसी दौरान उनका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अक्षय भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने माथे पर टीका, गले मे माला पहनी है। गर्भगृह में केदार बाबा के दर्शन करने के बाद बाहर आकर अक्षय ने हर-हर महादेव के खूब जयकारे लगाए.

अक्षय को मंदिर में देखकर फैंस दंग रह गए

बाबा केदारनाथ के धाम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मंदिर में पूजा करके अक्षय बाहर आए और हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया है। भारी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार को वहां से निकाला गया. वहां मौजूद हर व्यक्ति अक्षय (Akshay Kumar) को बस एक बार देखना चाहते थे। दरअसल जो श्रद्धालु पहले से दर्शन करने के लिए वहां मौजूद थे उन्होंने जब अक्षय को देखा तो लोगों को यकीं ही नहीं हुआ, सभी लोग दंग रह गए और कुसी से झूम उठे।

खिलाडी कुमार का भक्ति वाला अंदाज वायरल

बतादें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शूटिंग के लिए गए थे जहां से वे समय निकालकर बाबा केदार के धाम पर जा पहुंचे और आशीर्वाद लिया। अक्षय कुमार पहली बार केदारनाथ पहुंचे हैं. खिलाडी कुमार का यह भक्ति वाला अवतार देखकर अक्की के फैंस काफी खुश हैं। दर्शन के बाद अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनट मंदिर की एक तस्वीर भी पोस्ट की।