Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में चौबीस घंटे खुलने लगा एयरपोर्ट, विमानों की नाइट पार्किंग 11 से बढ़कर 26 होगी

इंदौर। शहर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 30 अक्टूबर से एक बार फिर 24 घंटे खुल गया है। यहां से नई फ्लाइट्स भी शुरू हो सकती हैं। डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने से MP की दूसरे बड़े राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। अब नया विंटर शेड्यूल भी बन गया है। इधर, नए विंटर शेड्यूल में पुणे जाने वाली फ्लाइट के टाइम टेबल में बदलाव कर इसे रात में शिफ्ट कर दिया है।

Indore: Maiden International flight to take off from Devi Ahilyabai Holkar  airport in July | Travel News l Tourism News India | Travel Trade Magazine

इसी साल 27 मार्च से रात को 11 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट को बंद कर दिया था। जो फिर 24 घंटे खुल गया है। पार्किंग की संख्या बढ़ने से इंदौर को अलग-अलग शहरों के लिए नई फ्लाइट मिलने की संभावना भी बढ़ गई है। शहर के सिख समाज के लिए अमृतसर से फ्लाइट शुरू करने की मांग भी की गई है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट