Mradhubhashi
Search
Close this search box.

AIR INDIA की 68 साल बाद घर वापसी, टाटा संस को मिला मालिकाना हक

नई दिल्ली। टाटा समूह ने घरेलू विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार (8 अक्टूबर) को जानकारी दी कि टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि स्पाइसजेट के मालिक की तरफ से 15,000 करोड़ की बोली लगाई थी। इस तरह सबसे ऊंची बोली लगाकर टाटा संस ने एयर इंडिया का मालिकाना हक हासिल किया। एक तरीके से 68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो रही है।

उन्होंने एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- टाटा ग्रुप द्वारा एअर इंडिया की बोली जीतने की खबर बेहद खुशी वाली है। एअर इंडिया को दोबारा खड़ा करने में अच्छी-खासी मेहनत लगेगी। आशा है कि ये उड्डयन के क्षेत्र में टाटा ग्रुप की मौजूदगी को और ताकतवर बनाएगी। उन्होंने जेआरडी टाटा को याद करते हुए लिखा है-अगर वो आज होते इस क्षण को देखकर बेहद खुश होते। बता दें कि 1932 में जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया को टाटा एयरलाइंस के नाम से लॉन्च किया था। 1946 में टाटा एयरलाइंस का नाम बदल कर के एयर इंडिया कर दिया गया। 1953 में सरकार ने एयर इंडिया को टाटा से खरीद लिया था. साल 2000 तक यह सरकारी एयरलाइन मुनाफे में चलती रही। लेकिन 2001 के बाद इसके बुरे दिन शुरू हो गए। एयर इंडिया के घाटे को लेकर कई अधिकारियों पर गाज गिरी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट