Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Air India: दशकों बाद आज से महाराजा की टाटा के घर होगी वापसी

Air India: दशकों के लंबे सफर के बाद एक बाद फिर महाराजा की घर वापसी की औपचारिक शुरूआत आज 27 जनवरी गुरुवार से हो रही है। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा विमानन कंपनी एयर इंडिया की कमान टाटा समूह को सौंप दी जाएगी।

मिलेगा बेहतर नाश्ता

एयर इंडिया का कामकाज टाटा ग्रुप के हाथों में आने के बाद उड़ानों में कुछ परिवर्तन होने जा रहा है। मुसाफिरों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश से सबसे पहले अच्छा नाश्ता परोसा जाएगा। टाटा के अधिकारियों ने बताया कि टाटा समूह ने गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया है। हालांकि फिलहाल एयर इंडिया की उड़ानें गुरुवार से ही टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी।

आज से सुपूर्दगी की शुरूआत

गौरतलब है लंबे समय से घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। अधिकारियों के मुताबिक सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और संभवत: गुरुवार को टाटा के सुपूर्द कर दिया जाएगा। इस बीच दो एयरलाइन पायलट यूनियन, इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम देव दत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और इसकी वजह पायलटों की बकाया राशि पर कई कटौतियों और वसूली को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट