Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीका नहीं लगवाने पर वायुसेना कर्मचारी बर्खास्त

गांधीनगर। कोरोना टीका लगवाने से मना करने पर वायुसेना ने एक कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। टीका लगवाने को सेवा की शर्तों में शामिल किया गया था। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल देवांग व्यास ने वायुसेना के एक कर्मचारी योगेंद्र कुमार की याचिका पर उच्च न्यायालय में सौंपी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने न्यायमूर्ति एजे देसाई और न्यायमूर्ति एपी ठाकेर की खंडपीठ को बताया कि पूरे भारत में नौ कर्मियों ने टीका लगवाने से मना किया है और उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें से एक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे सेवा से निष्कासित कर दिया गया है।

अब प्लेन में बैठे-बैठे सस्ते में बुक करें टैक्सी

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है। अब यात्रियों को फ्लाइट से उतरने के बाद टैक्सी या कैब का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री उड़ान के दौरान ही हवाई अड्डे से बाहर जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं। एयरलाइन के इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पाइसस्क्रीन का इस्तेमाल करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यह नई सेवा सबसे पहले दिल्ली हवाई अड्डे से शुरू की जा रही है। इसके बाद मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे सहित अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर इसकी शुरुआत होगी।

ब्याज और लेट फीस लौटाएगा आयकर विभाग

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 यानी आकलन वर्ष 2021-22 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 तय की है। 30 सितंबर के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने पर करदाताओं पर जुर्माना लगेगा, लेकिन कुछ करदाताओं से अगस्त में भी लेट फी वसूली गई है। कई करदाताओं ने इसकी शिकायत की है कि आयकर पोर्टल पिछले कुछ दिनों से रिटर्न दाखिल करने पर लेट फीस चार्ज कर रहा है। आयकर विभाग ने इससे संबंधित गड़बड़ी को ठीक कर लिया है। अब ऐसे करदाताओं को लेट फी की राशि वापस मिलेगी। आयकर विभाग ने कहा है कि वह सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से हुआ।

हैकर्स ने चुराई 4,500 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी

नई दिल्ली। हैकर्स ने अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग को अंजाम दिया है और यह हैकिंग कोई आम हैकिंग नहीं है, बल्कि डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी की हैकिंग है। क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफरिंग के लिए जानी जाने वाली एक कंपनी पॉली नेटवर्क ने कहा कि हैकर्स ने उसके नेटवर्क में सेंध लगा दी है और करोड़ों की कीमत वाली क्रिप्टोकरेंसी ले उड़े हैं। हालांकि चुराई गई 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से हैकर्स ने करीब 1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटा दी है। पॉली नेटवर्क के मुताबिक 26.9 करोड़ डॉलर की इथीरियम और 8.4 करोड़ डॉलर की पॉलीगॉन नहीं लौटाई गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक के बाद एक कई ट्वीट करके दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट