Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Air Force Day: पाक पर विजय के 50 साल हुए पूरे, आसमान में दिखा भारतीय वायुसेना का दमखम

Air Force Day: आज राष्ट्र भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मना रहा है। हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना ने 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजयगाथा को दिखाया।

पाक पर विजय के 50 साल पूरे

1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना इस बार विजय वर्ष के रूप में मना रही है। आज दिल्ली-एनसीआर के लोग आसमान में भारतीय वायुसेना की ताकत से रूबरू हुए। इस अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में राफेल से लेकर तेजस, जगुआर, मिग-29, मिराज 2000 लड़ाकू विमानों और चिनूक और अपाचे हेलीकाप्टर ने अपनी ताकत के साथ करतब दिखाए।

एयरफोर्स ने दिखाए करतब

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पावर हैंड ग्लाइडिंग दल के तीन सदस्यों ने एयरबेस के ऊपर से 150 फुट की ऊंचाई से उड़ान भरी। इसके बाद पैरा मोटर दल ने एयरबेस के ऊपर 200 फुट की ऊंचाई से उड़ान भरी। एयरफोर्स दिवस के मौके पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा लगाया गया है। इस साल के कार्यक्रम की थीम ‘आत्मनिर्भर एवं सक्षम’ है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने हिंडन एयरबेस पर 89वें स्थापना दिवस पर वायुसेना दिवस परेड का निरीक्षण किया। इसके अलावा कार्यक्रम में सेना प्रमुख करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत मौजूद हैं। पीएम मोदी ने वायुसेना दिवस के अवसर पर ट्वीट कर बधाई दी और कहा, ‘वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के दौरान देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट