Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लि. के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झाबुआ। गुरुवार को क्लेक्टोरेट परिसर से एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लि. (एआईसी) के प्रचार प्रसार रथों को सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ, एन.एस. रावत उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ, एच.एस.चौहान सहायक संचालक कृषि तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनीधि द्वारा रथों को हरी झण्डी दीखाई गई।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार, राज्य सरकार एवं एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लि. (एआईसी) के साझा सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य के 40 जिलों में रबी 2021-22 मौसम में क्रियान्वित की जा रही है। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों में हुई नुकसानी के एवज में क्षतिपूर्ति भुगतान कर उनकी आर्थिक आय को स्थिर रखना है। ऋणी व अऋणी कृषक द्वारा अपनी फसलों का बीमा बैंक/कॉमन सर्विस सेंटर/भारत सरकार के पोर्टल पर जाकर सीधे बीमा किया जा सकता है।

इसी कड़ी में कृषकों में योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए मध्य प्रदेश राज्य के 40 जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा रबी 2021-22 में किया जा रहा है। योजना से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु 40 जिलों में कुल 100 पब्लिसिटी बैन का भ्रमण 1 माह के लिए किया जा रहा है। सभी 40 जिलों की ब्लाक/तहसील व ग्राम स्तर पर पब्लिसिटी बैन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, जैसे बीमा योग्य किसान, बीमा करने की अंतिम तिथि व क्षतिपूर्ति प्रक्रिया आदि प्रचार रथों के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर योजना से संबंधित जानकारी देना व प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण कृषकों को किया जाना है। अतः कृषक योजना की जानकारी का लाभ अवश्य लें।

सभी कृषकों से निवेदन है कि अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 से पूर्व अपने संबंधित बैंकों में संपर्क कर अपने कृषि भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज व आधार को अद्यतन कर उक्त जानकारी बैंक में जमा कर अपना फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करे। योजनान्तर्गत प्रति हेक्टेयर बीमित राशि जिला स्तर पर निर्धारित स्वीकृत ऋणमाण होगी जिसका 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषक द्वारा देय होगी तथा शेष प्रीमियम राशि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा 50ः50 अनुपात में वहन की जावेगी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट