Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Agniveer : महू में कर्नल बलजीत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अग्निवीर भर्ती को लेकर किया बड़ा बदलाव

इंदौर। एनडीए गवर्नमेंट ने अग्निवीर भर्ती के नियमों में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इस नए बदलाव के बाद अब टेक्निकल क्षेत्र की पढ़ाई कर चुके, युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेगें। केंद्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती के नियमों में फिर बड़ा फेरबदल कर दिया है। इस बदलाव के बाद अब टेक्नीकल डिग्री के छात्र भी इन भर्तियों के लिए पात्र हो गए हैं। यानी अब ITI-पॉलिटेक्निक पास स्टूडेंट भी इन भर्ती के लिए एलिजिबल हो गए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते साल ही तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने अब नियमों में बदलाव भी कर दिए हैं। इससे पहले सेना ने ये बदलाव किया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले परीक्षा देनी होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है। प्री स्किल्ड युवा भी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।

Protests fail to quell enthusiasm, 13,000 try out for 'Agniveer' in first  Kerala leg- The New Indian Express

इस नए बदलाव के कारण ITI-पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल बांच्र में आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से इन क्षेत्र के युवाओं के बल मिलेगा। इसके अलावा इनकी ट्रेनिंग टाइमिंग भी कम होगी। सेना का मानना है कि इस बड़े बदलाव से अब इस भर्ती के लिए ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे।

Join Indian army recruitment : tgc 137 entry army bharti joinindianarmy nic  in - इंडियन आर्मी भर्ती : बिना परीक्षा 40 पदों पर भर्ती, डिग्री में मार्क्स  के आधार पर होगा सीधा ...

बता दें कि बीते 16 फरवरी को अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके मुताबिक, अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है। साथ ही इसके लिए चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट