Bollywood की कई अभिनेत्रियां जिन्होंने खूबसूरती की नई परिभाषा गठित की है। कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो फिलहाल फ़िल्मी दुनिया में सक्रीय नहीं है। लेकिन आज भी वे अपनी खूबसूरती के कारण सुर्ख़ियों में है। आज जिन अभिनेत्रियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उनमे से कुछ ने उम्र में 70 का आंकड़ा पार कर लिया है। इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती देख आप भी कहेंगे कि उम्र महज एक आंकड़ा है. ऐसे में आज हम आपको Bollywood की उन 6 खूबसूरत अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं जो आज की जवान हसीनाओं को भी खूबसूरती में मात देती हैं.
रेखा
सबसे पहले शुरुआत करते हैं बॉलीवुड (Bollywood) की लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा से। रेखा की सुंदरता का दीवाना कौन नहीं है? वह बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ बहुत खूबसूरत हैं. 67 की उम्र में भी रेखा की सुंदरता का कोई तोड़ नहीं है. उनकी फ्लॉलेस स्किन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। रेखा अपनी त्वचा को जवान रखने के लिए सीटीएम यानी क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का फार्मूला अपनानी है। रेखा अपनी स्किन के लिए अरोमा थेरपी का इस्तेमाल करती है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है.
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिनकी खूबसूरती पर समय का कोई प्रभाव नजर नहीं आता है। हेमा 73 साल की है, लेकिन आज भी उनके चेहर पर बिना मेकअप जो ग्लो नजर आता है, वो आज की यंग बीटाउन एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा है। 70 का पड़ाव क्रॉस करने के बाद भी हेमा काफी यंग नजर आती है, आज भी हेमा का चेहरा देखने के बाद कोई भी उनकी उम्र को लेकर धोखा खा जाए। हालांकि, अपनी स्किन को फ्लॉलेस और ग्लोइंग रखने के लिए हेमा काफी मेहनत भी करती हैं। हेमा की खूबसूरती का राज बहुत कॉमन है स्किन हाइड्रेशन के लिए हेमा 2-3 लीटर पानी जरूर पीती हैं।
ऐश्वर्या राय
Bollywood Queen ऐश्वर्या राय भारतियों के लिए खूबसूरती का पर्याय हैं। विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय अपनी फाइलों से ज्यादा खूबसूरती के लिए जानी जाती है। वे अपने अभिनय और सुंदरता के कारण देश ही नहीं विदेशों में भी पहचान रखती है। ऐश्वर्या राय जैसा निखार पाना हर महिला की ख्वाहिश रहती है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो ऐश्वर्या जैसी आंखे शायद ही भगवान ने किसी की दी होंगी। भले ही आज ऐश्वर्या उम्र में 49 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं।
माधुरी दीक्षित
एक समय था जब हर भारतीय मर्द का क्रश माधुरी दीक्षित रही थी। माधुरी न केवल खूबसूरत अदाकारा हैं, बल्कि एक शानदार डांसर भी हैं. 90s में बॉलीवुड का हर टॉप एक्टर माधुरी के साथ काम करना चाहता था। माधुरी दीक्षित की उम्र 55 साल है लेकिन सुंदरता के मामले में यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। धक-धक गर्ल माधुरी आज भी बेहद जवान है। हालांकि यंग दिखने के लिए माधुरी काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड (Bollywood) की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो उम्र बढ़ना के साथ और भी जवान हो रही है। शिल्पा शेट्टी अपने ब्यूटी लुक्स से दूसरी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। उन्हें अगर असली भारतीय सुंदरता कहें तो यह गलत नहीं होगा। शिल्पा शेट्टी एक बच्चे की मां भी हैं लेकिन उनके फिगर को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि शिल्पा शेट्टी 47 साल की हैं। शिल्पा शेट्टी अपने फिगर को मेन्टेन करने के लिए काफी म्हणत करती हैं। वो कभी भी योग और वर्क-आउट करना कभी नहीं भूलती।
सुष्मिता सेन
फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ष्मिता अपनी लुक को मेंटेन करने वाले सितारों में से एक रही हैं। सुष्मिता अपने बेबाक बयानों की वजह से भी ख़बरों में रहती हैं। सुष्मिता को देखकर कोई भी व्यक्ति उम्र के मामले में गच्चा खा जाए। उनकी फिटनेस और उनकी हाइट आज भी लोगों को बेहद पसंद आती है। उम्र के 47 साल बीतने के बाद भी उनकी खूबसूरती जस-की तस है।