//

विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने क्षेत्र के लोगों को दी ये, बड़ी सौगात

आगर मालवा। कोरोना महमारी में जब प्रदेश की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब थी और देश भर में जब किसी को ऑक्सीजन ,दवाइयां अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए और लोगों की मजबूरियों को समझते हुए कई अलग -अलग विधायक ने अपनी विधायक निधि भी प्रदेशवासियों के भले के लिए दी ।अब भी विधायकों के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है वही कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने भी यात्रियों के लिए 15 यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया है। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने विधानसभा क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अपनी विधायक निधि से क्षेत्र में 15 यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया है।

विधायक विपिन वानखेड़े ने बताया कि क्षेत्र में आवाजाही करने हेतु कई परिजन बसों पर निर्भर है,बसों का इंतजार करने हेतु परिजनों को बैठने के लिए काफी परेशानी होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी विधायक निधि से आगर विधानसभा क्षेत्र में 15 सर्व सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया है, जिनमें लाइट की व्यवस्था भी की गई है। अगर किसी को रात में इंतजार करना पड़े तो अंधेरे के कारण परेशानी न हो। यात्री प्रतीक्षालयों से हमारे क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्री प्रतीक्षालयों को इन जगहों पर निर्माण कराया गया है ग्राम धानीखेडी,मदकोटा,बरगडी़ , महुडिया,तनोडिया,नरवल,बापचा, पालड़ा,तनोडिया, कानड़, नान्याखेडी,कछनारिया, झोंटा, राजाखेड़ी, सामगीमाना स्थानों पर बनवाये गए है ।

रिपोर्टर – जहीर खान (आगर मालवा )