Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेदांता अस्पताल के ICU में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

इंदौर। शहर के विजयनगर स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में रविवार शाम को आग लग गई। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हुई। अचानक धुआं उठा, जिससे मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए। हालांकि, अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और घबराए मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी संभाल लिया। कई परिजन इस दौरान परेशान रहे, जिन्हें प्रशासन और स्टाफ दिलासा देता रहा कि कोई भी परेशानी की बात नहीं है। आग को काबू कर लिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू के मरीजों को अन्य आईसीयू में शिफ्ट किया है। फिलहाल मेदांता हॉस्पिटल से धुआं निकलने और अग्निदुर्घटना की सूचना पर कलेक्टर मनीष सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट