Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने नहीं सुनी तो खुद पर डाला पेट्रोल, मीडियाकर्मियों ने बचाई जान

इंदौर। शहर में रीगल स्थित डीआईजी आफिस में गुरूवार सुबह एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा था। यहां उसने परिवार से प्रॉप्रट्री के विवाद में भाईयों द्वारा धमकाने ओर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंढरीनाथ पुलिस द्वारा कारवाई नही करने को लेकर परेशान होने की बात कही साथ ही युवक ने पेट्रोल से भरी आधी बोतल उड़ेल ली।

बतादें कि पुलिस कंट्रोल रूम में शकील खान निवासी कोयला बाखल पहुंचा था उसने अपने उपर पेट्रोल से भरी आधी बोतल उड़ेल ली। यहां मौजूद कुछ मीड़ियाकर्मी ओर पुलिस वालो ने उसे रोका ओर छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द कर दिया। शकील ने बताया कि अप्रैल माह में लॉक डाउन के समय उसके भाई गब्बर, चिना ओर भाभी नाजिया ने संपत्ति विवाद में उसके साथ मारपीट की। मामले में शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसे भगा दिया। उस पर बाद में छेड़छाड़ की कारवाई करवा दी। उसने बताया कि वह गाड़ी चलाकर जीवन यावन करता है। उसे भाई और भाभी संपत्ति से बेदखल करना चाहते है वही उसे मारने की धमकी देते है।

पढ़रीनाथ टीआई राकेश मोदी के मुताबिक शकील की मानसिक हालत ठीक नही है। वह पूर्व में कई बार थाने आ चुका है। अभी के मामले की जानकारी वह जुटा रहे है। शकील को परेशान करने वालो के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट