Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर एक्सीडेंट में पिता पुत्र की मौत के बाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर एक्सीडेंट में पिता पुत्र की मौत के बाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास तेज रफ्तार कार द्वारा एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंदने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा। था जहा हादसे में एक्टिवा सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। और पास से गुजर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आरोपी स्क्रेप कारोबारी है, जो हादसे के बाद विदेश भागने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही एक्सीडेंट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है

वही थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस एक्सीडेंट की सूचना मिली थी कि, एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंद दिया है। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और उसके पिता की मौत हो गई थी।बताया जा रहा है कि, कार चालक यशवंत कॉलोनी निवासी अजीत लालवानी जो कि एक स्क्रेप कारोबारी है। वह शनिवार रात नशे की हालत में कार चला कर अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान उसने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि, एक्टिवा सवार संदीप गुप्ता (40) वर्ष और अदविक गुप्ता (5) साल की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में जारी है वही घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। उसका मेडिकल करवाने के बाद अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की व्यापारी देश छोड़कर बाहर जा सकता है। आरोपी एक रसूखदार है इस कारण से वह देश छोड़ सकता था। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट