Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वछता में नंबर वन आने के बाद अब प्रदेश के जिलों में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाकर भी बनाया इंदौर को नंबर वन

इंदौर। शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोग सकारात्मक नजर आ रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर में शनिवार को कुल 75 हजार लोगों ने कोविड का टीका लगवाया, जिसमें सबसे अधिक संख्या 18 से 44 उम्र के लोगों की रही ।

जिले में अभी तक 18 से 44 वर्ष तक के 4 लाख 89 हजार 36 लोग वैक्सीन के डोज लगवा चुके हैं। साथ ही पूरे जिले में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक कुल 13 लाख 85 हजार 884 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है । इंदौर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में नागरिकों को वैक्सीन लगाकर प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में ही अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई थी। विशेष अभियान के तहत जिले में पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण कराया गया। कलेक्टर सिंह ने वकीलों और पत्रकारों के लिए भी विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित करवाए । जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ के माध्यम से जन जागरण कर लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति जो डर था उसे समाप्त कर लोगों को जागरूक किया ।

गौरतलब है की इंदौर जिला हमेशा से ही अपनी एकजुटता और अनुशासन के लिए जाना जाता है। वही लोग पूरे उत्साह के साथ जिला प्रशासन का सहयोग कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट