Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अडाणी के बाद हिंडनबर्ग ने जैक डॉर्सी को बनाया निशाना, कंज्यूमर्स और सरकार के साथ किया फ्रॉड

अडाणी के बाद हिंडनबर्ग ने जैक डॉर्सी को बनाया निशाना, कंज्यूमर्स और सरकार के साथ किया फ्रॉड

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप के बाद अब ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी की कंपनी के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि डॉर्सी की पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने अपने कंज्यूमर्स और सरकार के साथ फ्रॉड किया है।

हिंडनबर्ग ने 2 साल की इन्वेस्टिगेशन के बाद ये रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रॉड के कारण ब्लॉक के शेयरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई। इसके बाद जैक डॉर्सी और टॉप एग्जीक्यूटिव जेम्स मैककेल्वे ने कलेक्टिवली 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 हजार करोड़ रुपए के शेयर के स्टॉक बेच दिए। हिंडनबर्ग ने कहा, ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स की संख्या भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है। कंपनी ने एक्टिव यूजर्स का मेट्रिक्स फर्जी अकाउंट्स से भर दिया। साथ ही कंपनी ने ऐप पर यूजर्स लाने में किए गए खर्च को काफी कम करके बताया है।

80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया

ब्लॉक इंक पर हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद कंपनी के शेयर भरभरा कर गिरने लगे। सिर्फ कुछ घंटों में ही कंपनी के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा गिर गए और कंपनी को 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। ब्लॉक इंक का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर से नीचे गिर गया। इस रिपोर्ट के एक दिन पहले तक ब्लॉक का मार्केट कैप 47 अरब डॉलर था, जो गिरकर 37 अरब डॉलर पर पहुंच गया। चंद घंटों में कंपनी को 10 अरब डॉलर का झटका लगा।

प्लेटफॉर्म BlueSky लॉन्च किया

1976 में अमेरिका के सेंट लुइस में जन्मे जैक डोर्सी दुनिया की सबसे मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के को फाउंडर हैं। वे 2015 से 2021 तक ट्विटर के सीईओ भी रहे। 2021 में ट्विटर छोड़ने के बाद उन्होंने अपना नया प्लेटफॉर्म BlueSky लॉन्च किया। उन्होंने दुनिया भर में भुगतान प्रणाली में बढ़ रहे रुझान को देखते हुए अपनी पेमेंट फर्म ब्लॉक इंक शुरू की। हिंडनबर्ग ने इसी ब्लॉक इंक पर फ्रॉड का आरोप लगाया। उनके इस ऐप के जरिए कोरोनाकाल में 5.1 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट