Mradhubhashi
Search
Close this search box.

9 साल बाद टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया से जीती सीरीज, सूर्यकुमार और विराट की तूफानी पारी से भारत की जीत

हैदराबाद। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में आॅस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

अपने घरेलू मैदानों पर यह टीम इंडिया की आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आॅस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने इसके बाद भारत को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट