Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अफगान सेना ने 24 घंटे में 300 से ज्यादा तालिबानी आतंकियों को मार गिराया

काबूल। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में 303 तालिबान आतंकियों को मार गिराया है जबकि 125 घायल हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिका, कंधार, जाबुल, हेरात, जोजजान, समांगन, फरयाब, सर-ए पोल, हेलमंद, निमरुज, कुंदुज, बगलान और कपिसा प्रांतों में अभियान चलाया।

हवाई हमलों के वीडियो किए शेयर

मंत्रालय ने कहा कि कंधार के बाहरी इलाके में अफगान वायु सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में 16 तालिबानी आतंकी मारे गए और 10 घायल हुए। वायु सेना ने गुरुवार को बल्ख प्रांत के देहदादी जिले में भी कार्रवाई की। इन हमलों में दहशतगर्दों के कई ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए गए। मंत्रालय ने दो हवाई हमलों के वीडियो भी शेयर किए। मंत्रालय ने कहा कि बगलान प्रांत में सुरक्षा बलों ने तालिबान के 23 आतंकियों को मार गिराया और 4 घायल हुए। उनके हथियार और गोला-बारूद नष्ट कर दिए गए। बुधवार को जाबुल के बाहरी इलाके में 60 तालिबानी आतंकी मारे गए और 11 घायल हो गए।

223 जिलों पर है तालिबान का नियंत्रण

लॉन्ग वॉर जर्नल के अनुसार, अफगानिस्तान के 223 जिलों पर तालिबान का नियंत्रण है। वहीं, 34 प्रांत की राजधानियों में से 17 पर तालिबान से सीधे तौर पर खतरा है। पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा का होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अफगान सेनाएं तालिबान से लोहा ले रही हैं। वहीं अमेरिका और दूसरे देशों ने भी अफगानिस्तान को मदद देने की बात कही है।

तालिबान की धमकी – अभी और धमाके करेंगे

तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को धमकी दी है। कहा है कि वह अफगान नेताओं पर हमले जारी रखेगा। बता दें कि हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी को काबुल में निशाना बनाया था लेकिन इस हमले में वह बच गए थे। तालिबान ने कहा है कि काबुल ब्लास्ट, अफगान सरकार द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों की प्रतिक्रया थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि, हमला काबुल प्रशासन के नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की शुरूआत है, जो देश के कई इलाकों में हमले और बमबारी का आदेश दे रहे हैं।

तालिबान ने हमले किए तेज

अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के साथ ही तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं। कई जिलों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है और अब प्रदेशों की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि लश्करगाह शहर में तालिबान आतंकियों के खिलाफ आक्रामक अभियान को थल सेना और वायु सेना के जरिए और तेज किया जा रहा है। जल्द ही लश्कर गाह से आतंकियों का सफाया हो जाएगा। लेकिन तालिबान ने पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने 100 से अधिक डिस्ट्रिक सेंटर्स पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 को तालिबान से सीधे तौर पर खतरा है।

मशहूर कवि और इतिहासकार को मार डाला

अफगानिस्तान में तालिबान लगातार आक्रमक हो रहा है। उरुजगन गवर्नर मोहम्मद उमर शिरजाद ने बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रसिद्ध कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी है। अब्दुल्ला की हत्या 4 अगस्त को उरुजगन प्रदेश के चोरा जिले में उनके घर के बाहर कर दी गई है। तालिबान ने अब तक इस मसले पर कोई भी बयान नहीं दिया है। तालिबान की हिंसक नीति अफगानिस्तान के जाने-माने लोगों को भी नहीं छोड़ रही है। पिछले ही हफ्ते तालिबान ने मशहूर अफगान कॉमेडियन की हत्या कर दी थी। तालिबान ने 22 जुलाई को कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खाशा ज्वान को घर से बाहर निकालकर मार डाला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट