Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एडवाइजरी का फर्जीर्वाडा एक अरब के पार, नकली सर्वर पर डॉलर में दिखाते थे इन्वेस्टमेंट का रिटर्न

इंदौर। इंदौर पुलिस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एडवाइजरी कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी। कंपनी के 1 अकाउंट में 20 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। विजयनगर पुलिस ने प्लेटिनम ग्लोबल एफेक्स और बीएनबी केपिटल लिमिटेड कंपनियों का फजीर्वाड़ा पकड़ा है।

इन कंपनियों द्वारा इंस्टाग्राम, फेसबुक के जरिए ग्राहक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो करेंसी का व्यापार किया जा रहा था। फर्जी सर्वर बनाया गया था और डॉलर में फायदा दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों हरदीप सलूजा और अनिल बिष्ट को 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

ठगी में गिरफ्तार अनिल बिष्ट और हरदीप सलूजा चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। इन्होंने दुबई में बैठे जबलपुर के अतुल नेतानराव को पूरे फर्जीवाड़े का सरगना बताया है। विजयनगर के ओपोलो प्रीमियम और बीसीएम हाईट्स में कंपनी का आॅफिस है। अनिल की पत्नी मोनिका बिष्ट इन्हें संभालती है। उन्होंने विदेशियों तक को अपना शिकार बनाया। अनिल बिस्ट से पूछताछ हुई तो कई खुलासे हुए। पता चला कि पत्नी मोनिका भी इसमें शामिल है। यह बात भी सामने आई है कि पिछले दिनों इस कंपनी के 15 लोग दुबई गए थे। मास्टरमाइंड अतुल नेतनराव और उसकी पत्नी पारुल नेतनराव के बारे में पता चला है कि ये दुबई में हैं। वहीं से कारोबार कर रहे थे। धोखाधड़ी का मामला एक अरब रुपए का है। फॉरेन ट्रेड का नकली सर्वर बनाकर धोखाधड़ी की जा रही थी। एप के जरिए फर्जी इंडेक्स दिखाकर ट्रेडिंग कराई जाती थी।

8 बैंक खाते आए सामने

आरोपियों के आईसीआईसी, एक्सिस और यस बैंक सहित आठ बैंक खाते मिले हैं। जिसमें एक ही खाते में 20 करोड़ के ट्रांजेक्शन के बाद पुलिस को शक है, कि अब यह घोटाला अरबों रुपए तक जा सकता है। लेकिन पुलिस अभी इसे अधिकृत नहीं कर रही है और सभी खातों की जांच होने के बाद ही कुछ सामने आ पाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट