Breaking News मप्र में हुआ प्रशासनिक फेरबदल ,IAS मनीष सिंह ,राघवेन्द्र सिंह और नवनीत कोठारी के बदले विभाग - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Breaking News मप्र में हुआ प्रशासनिक फेरबदल ,IAS मनीष सिंह ,राघवेन्द्र सिंह और नवनीत कोठारी के बदले विभाग

मप्र में हुआ प्रशासनिक फेरबदल ,IAS मनीष सिंह ,राघवेन्द्र सिंह और नवनीत कोठारी के बदले विभाग

मप्र के 4 बड़े IAS अफसरों के विभाग में हुआ फेरबदल ,मनीष सिंह को मिला जनसंपर्क सह आयुक्त का प्रभार

भोपाल – आज 10 मई को मप्र सरकार ने प्रदेश के 4 बड़े IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है, जिसमे 2009 के बेच के मनीष सिंह को जनसंपर्क विभाग का सह-आयुक्त बनाया गया है और 1997 बेच के राघवेन्द्र सिंह को प्रमुख सचिव जनसंपर्क से हटाकर प्रमुख सचिव खनिज विभाग बनाया गया है वही नवनीत कोठारी को मप्र इन्द्रुस्तिअल देवलोपमेंट का प्रबंध संचालक बनाया गया है , तो वही विवेक पोरवाल को सचिव जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है