Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल सवारी में चोरी पर प्रशासन सख्त

उज्जैन। कुछ दिनों से शिप्रा नदी और महाकाल की सवारी के दौरान मोबाइल पर्स चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। पुलिस ने महाकल क्षेत्र में बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों में से मोबाइल चोर पकड़े थे। अब प्रशासन ने इन्ही झुग्गी झोपड़ियों पर चाबुक चलाया है।

कुछ दिन पहले शिप्रा नदी पर एक परिवार एक मासूम बच्चे  को विलचेयर पर बैठाकर नकली प्लास्टर चढ़ा कर अपाहिज बना कर भीख मंगवा रहा था। नदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बच्चे का पैर में बंधा पटा उतरवाया तो खड़ा होकर भागते हुवे भी दिखाई दिया था। उसके बाद से जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए थे ऐसे जो परिवार है जो छोटे छोटे बच्चो से शहर में भीख मांगते है या महाकाल मंदिर के आसपास तिलक ओर रक्षा सूत्र या श्रद्धालुओं को रोककर भीख मांगते है । उनकी डिटेल पता लगाई जाए क्योंकि पूरे प्रदेश में कई बच्चे अब तक चोरी हो गए हैं। महाकाल थाना पुलिस दल बल के साथ झुग्गी झोपड़ियों  में सर्चिंग करने पहुंचे।  यहां पर दो व्हील चेयर भी पुलिस ने बरामद की है। वही बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है। सर्चिंग के दौरान  झोपड़ियों में से चार से पांच  मोटर साइकिल भी मिली है  जिनके बारे में जानकारी  निकाली जा रही है कि यह चोरी की तो नहीं ? महाकाल पुलिस के साथ नगर निगम, चाइल्डलाइन टीम भी मौजूद है। उज्जैन पुलिस और चाइल्डडलाइन की टीम अब जानकारी जुटा रही है कि इनमे से कोई चुराया हुआ बच्चा तो नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शक्ति से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है। 

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट