Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदर्शनकारियों के सामने झुका प्रशासन, पीड़ितों को मिला न्याय

प्रदर्शनकारी

राजगढ़. राजगढ़ के मंगल भवन में लगातार चल रहे धरने का शनिवार को सातवें दिन समापन हुआ। बता दे मंगल भवन में कुछ लोग अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे हुए थे, और अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा किए हुए लोगों को हटाने की मांग कर रहे थे। 

धरना प्रदर्शन का मामला बढ़ता हुआ देख राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार के आदेश पर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ दलबल दलेलपुरा गांव पहुंचा और मोतीलाल वर्मा सहित 4 लोगों को उनकी जमीनें वापस दिलवाई गई। ज़मीन पर हक़ वापस दिलवाने के बाद कलेक्टर समेत प्रशानिक अमले ने यह आश्वासह्ण दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ जन्म नहीं लेगी और अगर कोई दबंगई कर ज़मीन हथियाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकरियों ने इस आश्वाशन के बाद प्रदर्शन बंद किया। राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार के मामले में एक्शन लेने के बाद पीड़ित परिवार ने कलेक्टर समेत पुरे प्रशासन का आभार माना है।

राजगढ़ से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट