Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में कोरोना के दो केस मिलने से प्रशासन अलर्ट

उज्जैन। शहर में करीब ड़ेढ माह बाद फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। बुधवार को निजी लैब से टेस्ट करवाने वाले दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  दोनों ने लैब में झूठी जानकारी दी थी कि वह मुंबई से उज्जैन दर्शन करने के लिए आए हैं। सायबर सेल व डाक्टरों की मदद से दंपती का पता लगाया और उन्हें माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं जिनोम सिक्वेंस के लिए दिल्ली सैंपल भेजे गए हैं।

बतादें कि उज्जैन में बुधवार सुबह निजी लैब से सूचना मिली थी कि मुंबई से उज्जैन दर्शन के लिए आए बुजुर्ग दंपती कोरोना संक्रमित हैं। दोनों ने लैब में जांच करवाई थी। बताया था कि दोनों मुुंबई के लिए निकल गए हैं। जिसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर पर काल किया तो नंबर बंद मिले थे।

सायबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली तो तीन बत्ती क्षेत्र में एक दुकान पर मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिली थी। चार घंटे की मेहनत के बाद दोनों को तलाश कर लिया गया। कोरोना पॉजिटिव दंपती 9 दिन पूर्व सूरत में अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद से ही दोनों बीमार थे। इलाज के बाद भी ठीक नहीं होने पर दोनों ने निजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था। दंपती कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित तो नहीं है। इसकी जिनोम सिक्वेंस जांच के लिए दोनों के सैंपल को दिल्ली भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही वैरिएंट की जानकारी लगेगी।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट