Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘वह हिन्दू होने पर शर्मिंदा हैं’ जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली: अपने काम से ज्यादा बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह हिन्दू होने पर शर्मिंदा हैं।

नमाज का विरोध करने पर दिया बयान

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने यह बयान गुरुग्राम के एक मामले को लेकर दिया है। स्वरा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जताया है और ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू होने पर वो शर्मिंदा हैं। 22 अक्टूबर शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे। उस वक्त कुछ लोगों ने खुले में नमाज का विरोध किया था।

स्थानीय लोग कर रहे हैं विरोध

इससे पहले शहर के सेक्‍टर 47 में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों बड़ी संख्या में लोग सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन व्यस्त इलाकों में इस तरह भीड़ लगाने से ट्रैफिक जाम से लेकर कई तरह की असुविधा होती है। गौरतलब है स्वरा भास्कर इससे पहले भी विवादास्पद बयान दे चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट