Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभिनेता सोनू सूद की बहन कांग्रेस में शामिल, मोगा से मिला टिकट

चंडीगढ़। सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू सोमवार दोपहर मोगा पहुंचे और फिल्म अदाकार सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया। सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने सोनू सूद के घर एक प्रेस कांफ्रेंस कर मालविका सूद को मोगा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद मोगा के विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले का नारेबाजी कर विरोध किया।

सूद परिवार के कार्यों की तारीफ की

हालांकि सीएम चन्नी ने यह भी घोषणा की है कि विधायक कमल को कांग्रेस पार्टी में अन्य व अच्छा पद दिया जाएगा। वहीं नवजोत सिद्धू ने कहा कि मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में जो भी पद दिया जाएगा, वह उसे विजयी कर पार लगाएंगी। उन्होंने कहा कि मालविका सूद और सोनू सूद ने निष्काम सेवा की है। गरीब बच्चियों को एक हजार साइकिल देने समेत गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाने जैसी सेवा कर सूद परिवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर प्रियंका बोलीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ कर दिया है कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन कर घटना के बारे में बात की थीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बारे में सुनकर चिंतित हो गईं थीं। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी पार्टी को राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पास संवैधानिक पोस्ट नहीं है, लेकिन जब मैने टीवी देखी, तो मुझे पीएम मोदी की चिंता हुई। मुझे पीएम की चिंता हुई, उनकी सुरक्षा में हमारी सरकार की तरफ से कोई चूक तो नहीं हुई। तो एक साथी होने की हैसियत से उनको फोनकर बात की और पूछा की सब कुछ ठीक तो है। कुछ गलत तो नहीं हो गया। प्रधानमंत्री जी सुरक्षित हैं कि नहीं हैं। तब उन्होंने मुझे ब्रीफ किया कि नहीं सब कुछ ठीक है। वहीं, रिपोर्ट मांगने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उनसे कैसे रिपोर्ट मांग सकती हूं।

‘हाउ इज द जोश’ का किया ट्वीट

प्रियंका गाधी ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि वह (पीएम मोदी) देश के प्रधानमंत्री हैं। पूरे देश में उनका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। सुरक्षा में उल्लंघन के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, जब उनसे कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद ‘हाउ इज द जोश’ वाले ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि इस तरह के ट्वीट घटना होने से पहले किए गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट