/

Mohit Raina: मोहित रैना ने अभिनेत्री सारा शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR,कहा था,’ सुशांत की तरह करेगा खुदकुशी’

Start

Mohit Raina: ‘देवों के देव’ सहित कई टीवी सीरियल में काम कर रहे अभिनेता मोहित रैना ने अभिनेत्री सारा शर्मा सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित रैना की जान को खतरा बताने वाले पोस्ट किए थे।

सारा शर्मा ने मोहित के खुदकुशी करने की कही थी बात

अभिनेत्री सारा शर्मा ने खुद को अभिनेता मोहित रैना का शुभचिंतक बताते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘मोहित बचाओ’ कैंपेन शुरू किया था। सारा ने दावा किया था कि मोहित की हालत भी सुशांत सिंह राजपूत के जैसे हो सकती है और वो खुदकुशी कर सकते हैं। सारा की पोस्ट के बाद मोहित और उनका परिवार सामने आया और कहा कि वो बिल्कुट फिट और स्वस्थ हैं। इस घटना के बाद मोहित ने मुंबई के बोरिवली कोर्ट में केस किया था और कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

आपराधिक साजिश रचने का केस हुआ दर्ज

मोहित रैना ने अभिनेत्री सारा उनके चार दोस्तों प्रवीण शर्मा, आशीव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धमकाने, पुलिस को गलत जानकारी देने और फिरौती मांगने का केस दर्ज किया है। मोहित रैना ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं। इस मामले में मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी है। मामला अभी बॉम्बे हाईकोर्ट में हैं इसलिए मैं इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं। आप सभी के समर्थन और धैर्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।