Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lockdown में अवैध शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर अब होगी कार्रवाई

अवैध शराब

इंदौर.  अनलॉक के साथ ब्लैक में शराब बेचने वालों की समस्या भी बढ़ गई है। इंदौर पुलिस और आबकारी विभाग ब्लैक में शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मांगलिया स्थित देशी शराब दूकान पर छापा मारा हैं।

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर की सुचना के अनुसार आबकारी विभाग ने पुलिस बल के साथ मांगलिया स्थित देशी शराब दूकान पर छापा मारा, लेकिन छापा बेबुनियाद साबित हुआ, शराब दुकान में कोई भी अनियमितता सिध्द नहीं हुई हैं। दुकान में केवल देशी शराब मौजूद थी और अंग्रेजी शराब के बॉक्स भी रखे हुए थे, लेकिन उसमें भी देशी शराब रखी हुई थी। दुकान संचालक ने कहा कि आगजनी की घटना के कारण कई चीज़ो का नुकसान हुआ था, उसी के कारण अंग्रेजी शराब के बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी अनुसार आबकारी विभाग को लॉकडाउन के दौरान बड़ी मात्रा में ब्लैक में शराब बेचने की जानकारी प्राप्त हुई है, उसी के आधार पर आबकारी विभाग एक्शन में नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट