Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सदन में हंगामा करने वाले सांसदों पर होगी कार्रवाई, सभापति ले सकते हैं एक्शन

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा करने और सदन की मर्यादा तोड़ने वाले सांसदों के खिलाफ अब कार्रवाई हो सकती है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के कथित अभद्र व्यवहार के मामले में कार्रवाई पर फैसला कर सकते हैं। एएनआई के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह भी हो सकता है कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपा जा सकता है या फिर नई समिति के गठन पर भी विचार हो सकता है।

मार्शलों के साथ हुई बदसलूकी

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन को लेकर दो सुरक्षा अधिकारियों ने सांसदों के व्यवहार पर लिखित शिकायत सौंपी। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि सदन में ड्यूटी के लिए तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने हंगामे के दौरान किसी भी सदस्य के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया, बल्कि उनमें से कई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। गुरुवार को सामने आए हंगामे के सीसीटीवी फुटेज में विपक्षी सांसदों को उच्च सदन में मार्शलों के साथ मारपीट करते भी देखा जा सकता है।

हंगामे की भेट चढ़ी कार्यवाही

गौरतलब है कि सदन का मानसून सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेट चढ़ गया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही विपक्ष ने लगातार जोरदार हंगामा किया, लेकिन बुधवार को हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए। अब राज्यसभा के सभापति पिछली घटनाओं और उनमें लिए गए एक्शन की जानकारी ले रहे हैं। वहीं इस मसले पर सभापति नायडू ने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही उनके लिए बराबर हैं।

सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी

सभापति ने कहा कि सदन की कार्यवाही ठीक प्रकार से हो सके यह जिम्मेदारी दोनों ही पक्ष की है, उनसे जब विपक्ष के हंगामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा का एक नियम है, लेकिन सदन के बाहर की लड़ाई को सदन के पटल पर नहीं लाना चाहिए। एएनआई के सूत्रों के मिली खबर के मुताबिक सभापति ने कहा कि सदन में हुए हंगामे और सदन की मयार्दा तोड़ने वाले सांसदों के व्यवहार पर चर्चा चल रही है और जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट