Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, झाबुआ जिले में 2 ट्रक किए जप्त

झाबुआ। जिले में खनिजों के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार खनिज विभाग झाबुआ के जिला खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान, खनिज इंस्पेक्टर कनेश व माइनिंग टीम द्वारा बुधवार 23 जून को सुबह से ही रेत का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की ,जिसमें दो ट्रक रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए । ट्रक क्रमांक MH 18 BG 5089 तथा ट्रक क्रमांक MH 18 BG 4969 को जप्त कर पेटलावद थाने की सुपुर्दगी में दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि इन वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत (उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियम 2019 के तहत अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी । जिले में खनिजों के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। विगत दिनों में की गई कार्रवाई के फस्वरूप शासन को 15 लाख रूपए अर्थदंड के रूप में राजस्व प्राप्त हुआ है।

रतलाम से मृदुभाषी के लिए आर्चित अरविन्द डाँगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट