Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपती पर एक्शन, TMC सांसद बोलीं – दिल्ली ने अपना कचरा पूर्वोत्तर भेजा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का प्रसिद्ध त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) खाली कराकर उसमें कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति के खिलाफ अब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सख्त एक्शन ले लिया है। इस एक्शन के तहत गृह विभाग ने आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का तबादला कर उन्हें लद्दाख भेज दिया है। वहीं उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है।

बतादें कि IAS दंपती के पूर्वोत्तर ट्रांसफर पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली के ऐसे अफसर को अरुणाचल भेजना शर्म की बात है। नॉर्थ ईस्ट से दिल्ली का प्रेम केवल दिखावटी है। इसके बाद सरकार इस इलाके को अपना कचरा डंप करने की जगह समझती है। इसका विरोध हो। महुआ ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू को भी टैग किया है।

बता दे संजीव 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे। मामला सामने आने के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद देर रात IAS दंपत्ति पर एक्शन लिया गया।

गृह मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौप दी, इसके बाद सरकार ने IAS दंपती के खिलाफ एक्शन लिया है। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने IAS दंपती को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित प्रदेशों में ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट