Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिंदुओं की सुराणा गांव छोड़ने की चेतावनी के बाद अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई शुरू

रतलाम। रतलाम जिले के सुराणा गांव में एक समुदाय के लोगों की प्रताड़ना की वजह से हिंदुओं के गांव छोड़कर जाने की चेतावनी के बाद बुधवार को सरकार और प्रशासन हरकत में आ गया। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि प्रदेश में कोई भी भय का वातावरण नहीं बना सकता। दिनभर चली सरगर्मी के बाद देर शाम प्रशासन का दल ग्राम सुराणा में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंच गया। नपती के बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

सभी अवैध कब्जे हटेंगे

गांव के शहजाद अली के मकान का एक हिस्सा तोड़ दिया गया। और भी अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। दरअसल मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी-कलेक्टर बुधवार सुबह भारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए थे। अफसरों ने चौपाल में कहा कि गांव में पुलिस चौकी बनेगी। जिन लोगों पर तीन अपराध दर्ज हैं, उन्हें जिलाबदर किया जाएगा। एक महीने में सभी अवैध कब्जे तोड़े जाएंगे। चौपाल में गांव के हिंदुओं का कहना था कि पिछले दो साल में जब-जब भी पुलिस को स्थिति बताई तो कार्रवाई के नाम पर हिंदू वर्ग को ही निशाना बनाया गया। चौपाल पर हिंदू वर्ग के लोगों ने अलग-अलग मामलों में अपनी पीड़ा से अवगत कराया।

अस्थाई पुलिस चौकी बनाई

हिंदुओं के आक्रोश को देखते हुए गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है। गांव में लगी चौपाल में हिंदुओं का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर साफ तौर पर दिखा। इस पर एसपी गौरव तिवारी को सफाई देना पड़ी। उन्होंने कहा कि साल भर में जितने भी मामले हुए हैं उसमें पुलिस ने तात्काल एफआईआर की है, जांच में दोषियों पर ही कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट