Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एसिड अटैक: Flipkart को नोटिस भेजेगी दिल्ली पुलिस, आरोपी ने ऑनलाइन खरीदा था तेजाब…

दिल्ली । मोहन गार्डन इलाके में किशोरी पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने कंपनी से कई सवाल किए हैं। पुलिस ने उनसे शुक्रवार तक इन सारे सवालों का जवाब मांगा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि वारदात में इस्तेमाल तेजाब को आरोपियों ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीदा था।

पुलिस ने कंपनी से यह सवाल किया है कि उन्होंने तेजाब की बोतल कहां से मंगवाई। उस दुकान के बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस ने कंपनी से यह जानने की कोशिश की है कि क्या वह अपने पोर्टल पर तेजाब बेच सकते हैं या नहीं। इसके साथ ही पुलिस ने उस दुकानदार की जानकारी मांगी है, जिससे तेजाब खरीदा गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि तफ्तीश के दौरान इस बात की भी जांच की जाएगी कि दुकानदार को तेजाब बेचने का लाइसेंस है या नहीं। फ्लिपकार्ट की तरफ से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मोहन गार्डन इलाके में बुधवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली किशोरी पर दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब फेंक दिया था, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट