Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नही थम रहा चाइना डोर से हादसों का दौर, गला कटने से बचा तो कटी उंगलियां

उज्जैन। चाइना डोर से रविवार को फिर एक बड़ा हादसा हो जाता। इस बार एक युवक के गले की नस चाइना डोर से कटने वाली थी। समय पर उसने हाथ आगे कर दिया जिससे डोर गले के अंदर तक नहीं पहुंच पाई लेकिन हाथ की उंगलियां बुरी तरह कट गई है।

बतादें कि उज्जैन में जीरो पॉइंट ब्रिज पर कुछ दिन पूर्व एक युवती की चाइना डोर के कारण गला कटने से मौत हो गई थी।इसके बाद जिला प्रशासन ने जीरो पॉइंट ब्रिज पर तार लगवा दिए। लेकिन शहर में कई जगह अब भी पतंग उड़ रही है। और चायना डोर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे लोग अब भी घायल हो रहे हैं।

रविवार को प्रद्युम बैरागी फाजलपुरा क्षेत्र से निकल रहे थे। इसी दौरान प्रद्युम के गले से सरसराते हुए चाइना डोर निकली तो उसने बचने के लिए तुरंत गले पर हाथ लगाया। इसकी वजह से प्रद्युम के गले को चाइना डोर ज्यादा गहराई तकनहीं काट पाई। लेकिन हल्का घाव जरूर हुआ है। जबकि उंगलियां बुरी तरह कट गई हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक युवती का चाइना डोर से गला कटने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन से चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ करते हुए उनके मकान जमींदोज किये थे। लेकिन फिर भी उज्जैन में चाइना डोर से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट