Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी का पेहला फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर –

आम आदमी पार्टी का पेहला फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर -

आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि मध्यप्रदेश में वह पूरी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जा रही है ऐसे में चुनावी आगाज ग्वालियर चंबल अंचल से आम आदमी पार्टी करने जा रही है आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल 5 मई से 3 दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेगी।

5 मई से 7 मई तक आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल इलाके के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान रानी अग्रवाल अलग अलग जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलनों में हिस्सा लेंगी और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगी। 5 मई को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सुबह 7 बजे दतिया पहुंचकर पीतांबरा माई के दर्शन करेंगी और उसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जयेद्र सिंह सोमवंशी के आवास पहुंचकर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

आम आदमी पार्टी का पेहला फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर -
आम आदमी पार्टी का पेहला फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर –

कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चर्चा के रानी अग्रवाल शिवपुरी के लिए जाएगी, जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगी। ग्वालियर-चंबल दौरे के दूसरे दिन रानी अग्रवाल मुरैना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जौरा में होने वाली आम सभा में शामिल होंगी और सभा को संबोधित करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष गोरमी में धार्मिक आयोजन श्रीराम कथा में भी शामिल होंगी और शाम को भिंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। दौरे के तीसरे दिन 7 मई को रानी अग्रवाल ग्वालियर में रहेंगी जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद दतिया में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट