Mradhubhashi
Search
Close this search box.

4 लाख से ज्यादा की होती है इससे बनी शर्ट

सर्दियों में पहने जाने वाले फैब्रिक की बात करें तो भारत के कश्मीरी पशमीना बकरी से मिलने वाले ऊन को सबसे सॉफ्ट और महंगे फैब्रिक में शुमार किया जाता है। लेकिन, दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत शृंखला में पाए जाने वाले विकुना नाम के जानवर का ऊन दुनिया का सबसे महंगा फैब्रिक है।

विकुना फैब्रिक सदियों से राजवंश और अमीरों के पहनावे में शामिल रहा है। अब भी इसका यह रुतबा कायम है। लग्जरी और महंगे फैब्रिक से कपड़े बनाने वाली इटली की कंपनी लोरो पियाना की वेबसाइट पर विकुना से बने मोजों की जोड़ी की कीमत लगभग 80,000 रुपए है। विकुना से बनी शर्ट 4.23 लाखप रुपए की है। यह इतना दुर्लभ और महंगा है कि किसी भी मॉल पर आपको विकुना से बने कपड़े डिस्काउंट पर नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट